Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अयोध्या, 18 अक्टूबर (हि.स.)। सरयू आरती का पिछले साल बना विश्व रिकॉर्ड शनिवार को टूट गया। इस बार सरयू तट पर 2100 मातृ शक्तियों, संस्कृत के विद्यार्थी एवं वंचित समाज के लोगों के साथ रामनगरी अयोध्या में मां सरयू की आरती की गई। यह अलौकिक नजारा दर्शनीय तो था ही, साथ ही अयोध्या की दिव्यता का भी अनुभव करा रहा था।
मोक्षदानी मां सरयू की गत वर्ष 1151 लोगों ने सामूहिक रूप से आरती कर वर्ल्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था। इस बार पिछले रिकॉर्ड को तोड़ 2100 का आंकड़ा पार कर नया रिकॉर्ड बनाया। सरयू आरती के दौरान विश्व रिकॉर्ड दर्ज करने वाली टीम के सदस्य ड्रोन कैमरे के साथ मुस्तैद थे। सरयू तट पर इस आरती का आयोजन जिला प्रशासन एवं नगर निगम के सहयोग से वशिष्ठ फाउंडेशन ने किया।
इस दौरान नगर निगम महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी अनिरुद्ध सिंह, नगर निगम के अधिकारी, धर्मगुरु एवं संभ्रांत जन मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर भी पहुंचे।
शाम 6 बजे संपन्न हुए इस आयोजन में वशिष्ठ फाउंडेशन की सचिव राजलक्ष्मी तिवारी की अहम भूमिका रही। उन्होंने बताया कि व्यवस्था की दृष्टि से आरती स्थल को 11 जोन में विभाजित किया गया था। नयाघाट से लक्ष्मण घाट की ओर विस्तारित आरती स्थल के प्रत्येक जोन में 200 प्रतिभागियों को खड़े होकर आरती करने की व्यवस्था की गई थी। उन्होंने बताया कि सरयू आरती में अयोध्या के सामाजिक संगठनों से जुड़ी महिलाएं, संस्कृत के विद्यार्थी और वंचित समाज के प्रतिनिधि शामिल थे। रविवार को दीपोत्सव के दौरान भी सरयू आरती की जाएगी।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय