तालाब से मिला लापता व्यक्ति का शव, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया
नंदकुमार थाना


पूर्व मेदिनीपुर, 17 अक्टूबर (हि. स.)। जिले के नंदकुमार थाना क्षेत्र के कल्याणचक गांव में एक लापता व्यक्ति का शव तालाब से बरामद होने पर हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान विकास बेरा (40) के रूप में हुई है, जो पेशे से बस कंडक्टर थे। वे पिछले तीन दिनों से लापता थे।

बताया गया कि स्थानीय लोगों ने गांव के प्राथमिक विद्यालय के पीछे स्थित तालाब में एक शव को तैरते देखा। इसकी सूचना तुरंत नंदकुमार थाने को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मृतदेह को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक के नाक और मुंह से खून के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका गहराती जा रही है। मृतक के परिजनों ने भी हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है।

स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता