Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 17 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली रोड स्थित मॉडर्न स्कूल में ब्रास सिटी सहोदया के अंतर्गत चल रहे चार दिवसीय इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के आखिरी दिन शुक्रवार को फाइनल मैच का शानदार मुकाबला हुआ। प्रधानाचार्य शकील अहमद ने मैच का उद्घाटन किया।
आयोजन सचिव शाहवेज़ अली ने बताया कि प्रतियोगिता के आखिरी दिन माडर्न पब्लिक स्कूल (एमपीएस) और आरएसडी एकेडमी के बीच खिताबी मैच खेला गया। जिसमें एमपीएस की टीम ने विजय हासिल की।
आरएसडी एकेडमी ने टास जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, बल्लेबाज़ी करने उतरी मॉडर्न पब्लिक स्कूल की टीम ने 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 82 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर एस डी एकेडमी के टीम ने बल्लेबाज़ी की जबरदस्त शुरुआत करते हुए 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 51 रन ही बना सकी और एमपीएस की टीम महज 31 रनों से विजयी हुई और दूसरा स्थान आर एस डी एकेडमी को मिला।
प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब एमपीएस के यश व्यास, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आर एस डी एकेडमी के अनुराग, सर्वेश गेंदबाज का खिताब शिरडी साईं के राजस को दिया गया ।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल