Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- विंध्य एसोसिएशन ऑफ़ वूमेन एंटरप्रेन्योरशिप द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री शुक्ल
भोपाल, 17 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा के विकास के साथ ही शहरवासियों को भी आगे बढ़ना होगा। यहां की प्रतिभाओं को उभारने के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध करने के लिए जो विविध आयोजन हो रहे हैं, उससे आने वाले दिनों में उनके विकास के साथ ही समाज का भी विकास होगा।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल शुक्रवार की रात रीवा में विंध्य एसोसिएशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योरशिप द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करते हैं, हाट बाजार के आयोजन ने इस बात की प्रामाणिकता सिद्ध कर दी है।
उन्होंने कहा कि अवार्ड समारोह में मध्य प्रदेश की पहली महिला एवरेस्ट विजेता मेघा परमार की उपस्थिति इसे और भी बेहतर बना रही है। मेघा जी ने विपरीत परिस्थितियों में चुनौतियों का सामना करते हुए एवरेस्ट विजेता बनीं। उन्होंने आज के आयोजन में व्यावहारिक रूप से देश की विविधता के साथ ही रीवा के हाट बाजार आयोजन की चर्चा की, जिसे लोगों ने बड़े मनोभाव से सुना। कार्यक्रम में हाट बाजार आयोजन में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर