Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चंडीगढ़, 15 अक्टूबर (हि.स.)। अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट ने पाकिस्तान से जुड़े संगठित हथियार और नशा तस्करी मॉड्यूल के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 10 आधुनिक पिस्तौलें और 500 ग्राम अफीम बरामद की गई है।
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि फैजपुरा, अमृतसर निवासी राजन उर्फ सागर (28), टाली वाला, फाजिल्का निवासी सुरिंदर सिंह उर्फ पाली (24) और चीमा कला, तरनतारन निवासी जगजीत सिंह (25) को गिरफ्तार किया गया है। इनसे चार 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौलें और छह .30 बोर की पिस्तौलें बरामद की गई हैं। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार बदमाश अंतर-जिला तस्करी गिरोह चला रहे थे और पाकिस्तान-आधारित एक हैंडलर से जुड़े हुए थे। बरामद हथियार पंजाब में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए गैंगस्टरों और अपराधियों को सप्लाई किए जाने वाले थे। डीजीपी ने कहा कि इस मामले की जांच जारी है, ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
कमिश्नर ऑफ पुलिस (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सबसे पहले राजन उर्फ सागर को एक .30 बोर पिस्तौल और पर्याप्त मात्रा में अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया था। उससे हुई पूछताछ से पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ। बाद की जांच में सुरिंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से तीन .30 बोर पिस्तौलें और एक 9 एमएम पिस्तौल बरामद हुई। आगे की जांच में जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से तीन 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौलें और दो .30 बोर पिस्तौलें बरामद की गईं।
सीपी ने बताया कि जगजीत सिंह चार महीने पहले दुबई से लौटा था। सुरिंदर का गांव जलालाबाद (फाजिल्का) अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक स्थित है, जबकि जगजीत का पैतृक गांव जिला तरनतारन में सीमा के करीब है। उन्होंने कहा कि यह सभी आरोपित अमृतसर से फाजिल्का और तरनतारन सेक्टरों में ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से भेजे गए कंसाइनमेंट प्राप्त करते थे और इन खेपों को सीधे या स्थान-आधारित डिलीवरी सिस्टम के जरिए आगे सप्लाई करते थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा