Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलरामपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से एक शर्मनाक वारदात सामने आई है। नौकरी दिलाने के बहाने एक युवती को घर से भगाकर चार दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला चौकी विजयनगर पुलिस ने उजागर किया है। मामले में मुख्य आरोपित अमीर अंसारी और सहयोगी रबीना उर्फ गुलाम रबानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने चौकी विजयनगर पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई कि उसकी जान-पहचान के आरोपित अमीर अंसारी (19 वर्ष) निवासी विजयनगर ने उसे नौकरी दिलाने का लालच देकर 22 सितंबर को घर से भगाया।
आरोपित उसे लेकर लटोरी पहुंचा, जहां चार दिनों तक बंधक बनाकर रखा और जान से मारने की धमकी देकर जबरन दुष्कर्म किया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी को भगाने में उसका साथी रबीना उर्फ गुलाम रबानी पिता मोहम्मद अयूब अंसारी (42 वर्ष) निवासी विजयनगर ने मोटरसाइकिल से बस पकड़वाकर मदद की थी।
पीड़िता की शिकायत पर चौकी विजयनगर ने अपराध क्रमांक 171/2025 के तहत
धारा 140(3), 351(2), 64, 3(5) बीएनएस तथा 3(11)(IV)(क) अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण, चिकित्सीय परीक्षण और बयान के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। दोनों को आज बुधवार काे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय