Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रतापगढ़, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय पर व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग द्वारा बुधवार को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतापगढ़ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं, युवतियों को चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम आयोजक आलोक कुमार नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि स्वच्छता की कमी से होने वाली स्वास्थ्य समस्याएं जैसे संक्रमण और प्रजनन सम्बन्धी जटिलताएं बालिकाओं के भविष्य को प्रभावित करती हैं। व्यक्तिगत स्वच्छता बालिकाओं के सम्पूर्ण विकास का अभिन्न हिस्सा है। इसे दूर करने के लिए बालिकाएं स्वयं निर्णय ले और भविष्य में स्वास्थ्य, आत्मविश्वास और स्वाभिमान उनके जीवन का आधार बनें। यह अभियान न केवल महिलाओं को सुरक्षित और आत्मविश्वासी बनाने की दिशा में काम कर रहा है, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक संरचना को भी मजबूती दे रहा है। आई०सी०डी०एस०, यूनिसेफ और स्वयं सहायता समूहों के समन्वित प्रयासों से पोषण, स्वास्थ्य और आर्थिक स्वावलम्बन को जोड़कर महिलाओं को सशक्त नागरिक बनाने का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी