मिट्टी का टीला धसने से दो महिलाएं दबी, एक की मौत
अस्पताल के बाहर खड़े परिजन


--दीपावली पर्व में लिपाई पुताई के लिए खोदने गई थी मिट्टी

हमीरपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले मे आगामी दीपावली त्योहार के चलते घर की लिपाई पुताई करने के लिए बुधवार को मिट्टी खोदने गई पूर्व प्रधान की भतीजी की मिट्टी का टीला धंसने से मौत हो गई। वहीं उसके साथ गई एक अन्य महिला घायल हो गई। जिसे मिट्टी के ढेर से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मा डेरा मोहल्ला निवासी पूर्व प्रधान हरिकेश निषाद की भतीजी सदारनी (32) पत्नी सुनील मोहल्ले की ही खुशबू (30) पत्नी फूल कुमार के साथ बुधवार को घर की लिपाई पुताई करने के लिए डेरा के बाहर खेतों में मिट्टी खोदने गई थी। मिट्टी खोदते समय अचानक मिट्टी की कगार सदारानी और खुशबू के ऊपर ढह गई। जिससे दोनों उसमें दब गई। शोर सोनकर मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने अन्य ग्रामीणों की मदद से दोनों महिलाओं को निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने सदारानी को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल खुशबू का इलाज चल रहा है। इस घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका का पति सुनील सूरत में रहकर मजदूरी करता है। जो तीन माह से पत्नी और बच्चों के साथ अपनी ससुराल में ही रह रहा है।

कोतवाल राकेश कुमार ने बताया की शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा