Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

—प्रदेश के आबकारी मंत्री ने बीएचयू कुलपति प्रो.अजित कुमार चतुर्वेदी के साथ मद्यनिषेध प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
वाराणसी,15 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध विभाग मंत्री नितिन अग्रवाल ने नशा मुक्त भारत अभियान को युद्ध स्तर पर गति देने की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं में नशे की बढती प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए कहा कि नशे के विरूद्ध शासकीय प्रयासों के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण है।
आबकारी मंत्री बुधवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान शताब्दी प्रेक्षागृह में मद्यनिषेध विभाग, उत्तर प्रदेश और छात्र अधिष्ठाता, छात्र कल्याण संकाय बीएचयू की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय सेमिनार को सम्बोधित कर रहे थे। सेमिनार के पूर्व आबकारी मंत्री ने बीएचयू के कुलपति प्रो.अजित चतुर्वेदी के साथ संयुक्त रूप से मद्यनिषेध प्रदर्शनी और विशेष कार्यक्रमों का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर आबकारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत विजन 2047 के नशा मुक्त भारत अभियान के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सभी के योगदान की आवश्यकता है। कैबिनेट मंत्री ने नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति भी युवाओं को आगाह किया। सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो.अजित कुमार चतुर्वेदी ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग, रोकथाम व जनजागरुकता के लिए युवाओं की सहभागिता पर बल दिया। गोष्ठी में छात्र अधिष्ठाता, छात्र कल्याण संकाय प्रो० अनुपम कुमार नेमा ने भी मादक पदार्थों के दुरुपयोग, कारण व समाधान पर चर्चा किया गया।
इससे पूर्व राज्य मद्यनिषेध अधिकारी आर.एल राजवंशी ने विषय रखने के साथ विभाग की उपलब्धियों और नशा मुक्त भारत अभियान के तहत चल रहे कार्यो का उल्लेख किया। सेमिनार में विभाग की ओर से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को मंत्री व अन्य अतिथियों ने पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी क्षेत्र डॉ निर्मालिका सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी