Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 15 अक्टूबर (हि.स.)। हरिद्वार वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाली सुरम्य झिलमिल झील बुधवार को जंगल सफारी के तहत पर्यटको के लिए खोल दी गई।
वन्यजीव एवं प्रकृति के प्रेमी 15 अक्टूबर से अगले वर्ष जून माह तक जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे।
झिलमिल यूनिट प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि आज झिलमिल झील के गेट जंगल सफारी के लिए पर्यटन प्रेमियों के प्रवेश के िलए खोल दिए गए। विधिवत 22 किमी का मरम्मत किया हुआ साफ सुथरा ट्रैक,कैंटीन सुविधा, प्रशिक्षित नेचर गाइड, पेयजल, यात्री विश्राम स्थल, आदि की बेहतर सुविधाएं पर्यटकों के लिए उपलब्ध रहेंगी।
इस अवसर पर इकों विकास समिति के अध्यक्ष एचपी सिंह ने कहा झिलमिल झील जंगल सफारी वन विभाग के अथक प्रयास से पर्यटको की पसंदीदा बनती जा रही है। देश विदेश के पर्यटको की संख्या में इजाफा हुआ है। झिलमिलझील जंगल सफारी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अभी और काम करना होगा ताकि हरिद्वार वन प्रभाग का ये छोटा सा रमणीक पर्यटक स्थल विश्व के नक्से में अपनी पहचान बना सके।
इस मौके पर वन दरोगा धर्मपाल रावत, प्रभारी रेस्क्यू सेंटर चिड़ियापुर नेत्र सिंह, वन दरोगा शुर सिंह रावत, वन आरक्षी विनोद सैनी, हिमाशु, अब्दुल कादिर, नेचर गाइड अरुण सैनी, रत्न सिंह सहित भारी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला