Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाराणसी, 15 अक्टूबर(हि. स.)। उत्तर प्रदेश मद्यनिषेध विभाग की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बुधवार को वाराणसी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के शताब्दी प्रेक्षागृह में राज्य स्तरीय सेमिनार एवं विशेष कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने कहा कि इस कार्य में शासन-प्रशासन के प्रयासों के साथ हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।
उन्हाेंने कहा कि, नशा मुक्त भारत अभियान को एक जनआंदोलन के रूप में गति देने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री के विकसित भारत विजन 2047 के अनुरूप नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए सभी को संकल्पित होकर कार्य करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि युवाओं में मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम और जागरूकता में विश्वविद्यालयों की भूमिका होनी चाहिए। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में किसी भी प्रकार से मादक पदार्थ प्रवेश नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर पर मंत्री नितिन ने मद्यनिषेध प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और मद्यनिषेध विभाग की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र