मुख्यमंत्री ने सांसद कृपानाथ मल्लाह को जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा द्वारा साझा तस्वीर।


गुवाहाटी, 15 अक्टूबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने लोकसभा सांसद कृपानाथ मल्लाह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मल्लाह एक जमीनी नेता हैं, जो श्रीभूमि के हर नागरिक तक विकास पहुंचाने के मिशन पर दृढ़ता से कार्यरत हैं। उन्होंने मां कामाख्या और महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव से उनके दीर्घ और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की।

मल्लाह का जन्म 15 अक्टूबर, 1973 को हुआ था और वे करीमगंज जिले (वर्तमान में श्रीभूमि जिला) के विद्यानगर गांव (विद्यानगर चाय बागान) के निवासी हैं । उन्होंने 1997 में असम विश्वविद्यालय के करीमगंज कॉलेज से विज्ञान स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा पंचायत चुनाव में भाग लेकर शुरू की, वे पंचायत अध्यक्ष बने, फिर विधायक बने, फिर लोकसभा और संसद के सदस्य बने। यह तथ्य कि यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति कोटे के लिए आरक्षित है, उनके इस निर्वाचन क्षेत्र के सांसद बनने का एक प्रमुख कारण भी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश