Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाशिंगटन, 15 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि वेनेजुएला के तट पर अवैध मादक पदार्थ ले जा रहे एक जहाज पर अमेरिकी सैन्य हमले में छह तस्कर मारे गए हैं। सितंबर के बाद से कैरिबियन देश पर इस तरह का यह पांचवां अमेरिकी हमला है।
ट्रंप ने साेशल मीडिया मंच एक्स पर एक पाेस्ट में मंगलवार काे यह जानकारी दी। उन्हाेंने कहा कि इस हमले में नाव पर सवार छह पुरुष नार्कोटेररिस्ट मारे गए। ट्रंप ने बताया उनके आदेश पर रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने इसपर अमल कराया। एक्स पर अपने पोस्ट में ट्रंप ने हमले से जुड़े एक वीडियो काे साझा किया जिसमें समुद्र में एक नाव काे लक्षित करते हुए एक भीषण विस्फोट काे दिखाया गया है।
ट्रंप ने कहा कि खुफिया जानकारी ने पुष्टि की है कि जहाज मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था। यह अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल आतंकवादी नेटवर्क से जुड़ा था और एक ज्ञात (मादक पदार्थ तस्करी संगठन) मार्ग से गुजर रहा था। उन्हाेंने कहा कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में किया गया और जहाज पर सवार छह पुरुष आतंकवादी इस हमले में मारे गए। हमले में अमेरिकी सेना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
गाैरतलब है कि पिछले चार हमलों में मुख्य रूप से फेंटेनाइल और कोकीन ले जा रहे जहाजाें काे निशाना बनाया गया जिसमें अब तक 21 लोग मारे गए हैं। हालांकि ट्रंप प्रशासन ने अभी तक कांग्रेस को इस दावे के समर्थन में सबूत नहीं दिए हैं कि कथित मादक पदार्थ तस्करी करने वाली नावें नशीले पदार्थ ले जा रही थीं। विगत फरवरी में ट्रंप ने मादक पदार्थाें की तस्करी करने वाले कुछ आपराधिक समूहाें काे विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया था।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल