Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

आरएस पुरा, 12 अक्टूबर (हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के मकसद से माई भारत मेरा युवा भारत जम्मू (भारत सरकार मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स) की तरफ से जम्मू कश्मीर देहाती सेवा संस्था जिंदडमेलू के सहयोग के साथ गांव वाला चक में करवाई जा रही दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का रविवार को फाइनल मुकाबलों के साथ समापन हो गया।
बताते चलें कि इस खेल प्रतियोगिता में ब्लॉक आरएस पुरा, ब्लॉक सतवारी तथा ब्लॉक मीरा साहब के युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थे। इस खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टग ऑफ बार, दौड़ प्रतियोगिता के साथ-साथ अन्य खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई। अंतिम दिन वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला गांव जिंदडमेलू तथा रठाना वॉलीबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें रठाना वॉलीबॉल क्लब की टीम ने जीत हासिल की। इसके अलावा अन्य खेल प्रतियोगिताओं में भी बेहतर स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर रिटायर्ड मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी गिरधारी लाल डोगरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा भाजपा के जिला अध्यक्ष रिंकू चौधरी, मंडल अध्यक्ष देवी दिता नीटा, चंद्र भूषण, नथाराम, मनजीत सिंह के साथ-साथ क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिन्होंने विजेता रहे खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मैडल देकर सम्मानित किया और युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह नशा जैसी बुरी आदतों से दूर रहकर खेलों की तरफ आगे आएं। इस मौके पर जम्मू कश्मीर देहाती सेवा संस्था के प्रधान गारा राम मोटन ने कहा कि मेरा युवा भारत जम्मू की तरफ से इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें तीन ब्लाक के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि आज अंतिम दिन खेले गए सभी फाइनल मुकाबले के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है और आने वाले दिनों में अन्य ब्लॉक में भी इस तरह की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह