Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

दोनों ही प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय कुश्ती के लिए हुआ
मुरादाबाद, 12 अक्टूबर (हि.स.)। गोरखपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में कन्या जूनियर हाईस्कूल सिरसवां गौड़ मुरादाबाद की छात्रा दिव्या ने स्वर्ण और सारा ने कांस्य पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। दोनों ही प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हो गया।
कन्या जूनियर हाईस्कूल की प्रधानाध्यापक सुनीता रानी ने रविवार को बताया कि दिव्या और सारा ने हाल ही में जिले के हैबिट मुस्लिम इंटर कॉलेज में हुई जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। जिसके बाद इनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ था।
इस दौरान प्रधानाध्यापक के अलावा सहायक अध्यापक अनिरुद्ध प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान रूप सिंह ने भी दोनों छात्रों को बधाई दी है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल