राजस्थान में अक्टूबर के पहले पखवाड़े में ही बढ़ी ठंडक, कई शहरों में तापमान 20 डिग्री से नीचे
माैसम विभाग।


जयपुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तरी भारत से चल रही सर्द हवाओं के असर से राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। प्रदेश में हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। लगातार तीसरे दिन राज्य के कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे मापा गया है।

आम तौर पर ऐसी ठंडक अक्टूबर के तीसरे पखवाड़े से महसूस होती है, लेकिन इस बार सीजन की शुरुआत में ही पारा गिरने लगा है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है, जबकि अगले सप्ताह से तापमान में दाे से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

मौसम विभाग की ओर से शनिवार को जारी आंकडों के अनुुुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 15 से अधिक शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। सीकर सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा। रात में ठंडक बढ़ने के बावजूद दिन में धूप निकलने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई। कल दिन का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस जैसलमेर में और 35.4 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में रहा।

इसके अलावा जालोर में अधिकतम तापमान 33.5, श्रीगंगानगर में 32.5, बीकानेर में 32.4, फलोदी में 32.8, जोधपुर में 32.7, चित्तौड़गढ़ में 32.3, कोटा में 30.9, जयपुर में 31 और नागौर व भीलवाड़ा में 31.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक सुबह-शाम हल्की सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा, जिससे लोगों को अक्टूबर के शुरुआती दिनों में ही सर्दी का एहसास होने लगा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित