Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अररिया 12 जनवरी(हि.स.)।
फारबिसगंज पावर ग्रीड में विनय मेंटेनेंस कार्य को लेकर सोमवार को सात घंटे बिजली सेवा बाधित रहेगी।
फारबिसगंज पावर ग्रीड से सप्लाई होने वाले सभी उपकेंद्रों की विद्युत सेवा सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक बाधित रहेगी।फारबिसगंज के शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों,कुर्साकांटा,नरपतगंज,जोगबनी,बथनाहा,रमई,ढोलबज्जा,औराही विद्युत उपकेंद्रों को बिजली सेवा का सप्लाई नहीं होगा।जानकारी सहायक कार्यपालक अभियंता पवन कुमार गुप्ता ने देते हुए आमलोगों से सुबह नौ बजे से पहले बिजली से संबंधित कार्य कर लेने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर