वरिष्ठ अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, वकीलों ने आरोपिताें को धर दबोचा 
आराेपिताें की जमकर हुई कुटाई, पुलिस ने बचाई जान
वरिष्ठ अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, वकीलों ने आरोपियों को धर दबोचा, लगाई जमकर कुटाई पुलिस ने बचाई जान


वरिष्ठ अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, वकीलों ने आरोपियों को धर दबोचा, लगाई जमकर कुटाई पुलिस ने बचाई जान


वरिष्ठ अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, वकीलों ने आरोपियों को धर दबोचा, लगाई जमकर कुटाई पुलिस ने बचाई जान


बरेली, 10 जनवरी (हि.स.) । शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कचहरी परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता राजाराम पर बाइक और स्कूटी सवार पांच हमलावरों ने फायरिंग कर दी। इस हमले में अधिवक्ता राजाराम बाल-बाल बच गए, लेकिन इस घटना ने पूरे कचहरी परिसर में हड़कंप मचा दिया।

वारदात उस समय हुई जब अधिवक्ता राजाराम कचहरी में अपने कार्य के लिए मौजूद थे। पांच हमलावरों ने अचानक गोली चलानी शुरू कर दी। हालांक, अधिवक्ता राजाराम को कोई चोट नहीं आई, लेकिन हमलावरों की इस दुस्साहसी हरकत से कचहरी में अफरातफरी मच गई।

वकीलों ने दिखाई एकजुटता, हमलावरों को दबोचा

घटना के बाद मौके पर मौजूद वकीलों ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए सभी पांच हमलावरों को घेर लिया। गुस्से से भरे वकीलों ने आरोपियों को पकड़कर जमकर पिटाई की। इस दौरान कचहरी परिसर में तनावपूर्ण माहौल बन गया।

पुलिस ने आरोपियों को बचाया

सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस, एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। आरोपियों को वकीलों के गुस्से से बचाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वकीलों की भीड़ से आरोपियों को निकालकर पुलिस ने उन्हें कस्टडी में लिया और पूछताछ के लिए थाने ले गई।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार