Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
डिमा हसाओ, 10 जनवरी (हि.स.)। एनडीआरएफ की 1 बटालियन की एसएआर टीम-1ए ने डिमा हासाओ के उमरांग्सू स्थित 3 किलो कोयला खदान में आज सुबह 10:45 बजे से शाम 7 बजे तक सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर आरके सिंह ने किया और पर्यवेक्षण 1 बटालियन के कमांडेंट एचपीएस कंडारी ने किया।
ऑपरेशन स्थल पर एनडीआरएफ, सेना, एसडीआरएफ, ओएनजीसी, कोल इंडिया और फायर एंड इमरजेंसी सर्विस की टीमें मौजूद हैं।
गोताखोरों की क्षमता से अधिक पानी के कारण, खदान से पानी निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पानी निकालने के लिए पांच पंप लगाए गए हैं।
जिससे कुल पानी का डिस्चार्ज 1,93,600 लीटर प्रति घंटा किया जा रहा है।
खदान के पानी के नमूनों में भारी धातुओं (अर्सेनिक, पारा, मैंगनीज, निकल, सीसा, तांबा, और लोहाख) की जांच पीएचई विभाग, गुवाहाटी द्वारा पूरी कर ली गई है।
अभियान को आज प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रोक दिया गया है। ऑपरेशन कल सुबह फिर से शुरू होगा। एनडीआरएफ टीम ने रात के लिए ऑपरेशन स्थल पर ही ठहराव किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश