Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखीमपुर खीरी, 10 जनवरी (हि.स.)। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा हरिद्वार, उत्तराखंड से महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले तूफानपुरी नागा बाबा के नेतृत्व में 10 साधुओं का दल कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एडीएम संजय सिंह संग साधु-संतों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। संतोष को सूक्ष्म जलपान कराकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने तूफानपुरी नागा बाबा सहित साधुओं के दल से संवाद करते हुए उनका कुशलक्षेम जाना और जिले की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद भी प्राप्त किया। डीएम ने एडीएम संग मौजूद साधुओं के दल को शाल अर्पित कर महाकुंभ 2025 प्रयागराज की सुखद यात्रा की शुभकामनाएं देकर विदा किया। इस दौरान साधुओं के दल को जलपान भी कराया। इस दौरान बंदोबस्त अधिकारी (चकबंदी) संजय आनंद, परियोजना अधिकारी नोएडा कमलेश कुमार मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव