भाजपा जिलाध्यक्ष और प्रदेश परिषद के लिए 52 लोगों ने किया नामांकन
प्रतापगढ़, 10 जनवरी (हि. स.) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिलाध्यक्ष और प्रदेश परिषद के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। शुक्रवार शाम चार बजे तक टेऊँगा स्थित भाजपा कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए 33 और प्रदेश
भाजपा जिलाध्यक्ष और प्रदेश परिषद के लिए 52 लोगों ने किया नामांकन


प्रतापगढ़, 10 जनवरी (हि. स.) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिलाध्यक्ष और प्रदेश परिषद के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। शुक्रवार शाम चार बजे तक टेऊँगा स्थित भाजपा कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए 33 और प्रदेश परिषद के लिए 19 लोगों ने नामांकन दाखिल किया।

नामांकन स्थल पर चुनाव पर्यवेक्षक मंत्री जसवंत सैनी और जिला चुनाव अधिकारी अर्चना मिश्रा उपस्थित रहीं। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में वर्तमान जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव सहित कई अन्य प्रमुख नेता शामिल हैं। इस दौरान विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व जिला अध्यक्ष, और पूर्व मंत्री सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में राजेश सिंह, कृष्णकांत मिश्रा, माधुरी सिंह, अशोक मिश्रा, अनुराग मिश्रा, राम आसरे पाल, गिरधारी सिंह, गोकुलनाथ श्रीवास्तव, वरुण प्रताप सिंह, बाबा अमरनाथ शर्मा, अजय सिंह और प्रतिभा सिंह आदि शामिल हैं।

इस दौरान नगर अध्यक्ष आलोक गर्ग अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नामांकन प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के बाद अब पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मिलकर चुनाव में जीत हासिल करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी