Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
न्यूयॉर्क, 5 सितंबर (हि.स.)। यूएस ओपन 2023 में कलाई की चोट के बाद केवल छठे टूर्नामेंट में वापसी कर रही गैर वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा ने बुधवार को ब्राजील की बीट्रिज हदाद मैया को 6-1, 6-4 से हराकर लगातार दूसरे साल न्यूयॉर्क सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मुचोवा, जो फरवरी में सर्जरी के कारण लगी चोट से उबरने के बाद जून में एक्शन में लौटी थीं, ने कूल्हे की तकलीफ से जूझते हुए अपने बैकहैंड स्लाइस पर भरोसा किया और ब्राजील की 22वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को 85 मिनट में हराया।
मुचोवा ने तेज शुरुआत की और 4-0 की डबल ब्रेक लीड हासिल की और उसे अंत तक बरकरार रखा।
हदाद मैया ने दूसरे सेट में सुधार किया, लेकिन मुचोवा, जो अचानक पॉइंट के बीच अपने कूल्हे को पकड़ने लगीं, ने फिजियो के साथ कोर्ट छोड़ने से पहले 3-2 की बढ़त के लिए बैकहैंड विनर लगाया।
मुचोवा, जिन्होंने साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम में एक भी सेट नहीं गंवाया है, अब न्यूयॉर्क फाइनल में जगह बनाने के लिए छठी वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी जेसिका पेगुला से भिड़ेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे