Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिंगापुर, 05 सितंबर (हि.स.)। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज सिंगापुर की संसद में आधिकारिक स्वागत किया जाएगा। अब से कुछ देर पहले प्रधानमंत्री मोदी की सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग और प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात हुई है। प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर चार सितंबर को सिंगापुर पहुंचे। यह उनकी सिंगापुर की पांचवीं और 2018 के बाद पहली यात्रा है।
संसद भवन परिसर में स्वागत के बाद उनकी लॉरेंस वोंग से मुलाकात होनी है। इस दौरान दोनों नेता कई समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान करेंगे। वो राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से भी मुलाकात करेंगे। कल सिंगापुर में प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में श्री टेमासेक में रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इसकी मेजबानी प्रधानमंत्री वोंग ने की। प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री वोंग के निमंत्रण पर यहां पहुंचे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद