Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 05 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शिक्षकों का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर हर साल देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुबह एक्स हैंडल पर लिखा, ''शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं। यह युवा दिमाग को आकार देने वाले सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर है। डॉ. राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।'' इसके अलावा, शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश भर के शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, यह दिवस महान शिक्षाविद्, दार्शनिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती का दिन है। यह दिवस संपूर्ण देश के लिए प्रेरणा का महान स्रोत है। मुर्मू ने इस अवसर पर डॉ. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद