Enter your Email Address to subscribe to our newsletters




नई दिल्ली, 04 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा विधान सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि अनिल विज को अंबाला सीट से उम्मीदवारी मिली है।
बुधवार को दिनभर पार्टी मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बैठकों और चर्चाओं के दौर के बाद नब्बे विधान सभा सीटों में से 67 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई।
जारी सूची के अनुसार, ज्ञान चंद गुप्ता पंचकूला से, कंवर पाल गुर्जर जगाधरी से, सुनीता दुग्गल रतिया से तो भव्य बिश्नोई आदमपुर से चुनाव लड़ेंगे। तेजपाल तंवर सोहना से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने 9 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। इसके साथ दो विधायकों की सीट बदली गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी