केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह फोन टेपिंग मामला: राज्य सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा, दिल्ली पुलिस ही करेगी जांच..हम भी सहयोग करेंगे
जयपुर, 27 सितंबर (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत फोन टेपिंग मामले में राज्य सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में कहा है कि इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस ही करेेगी और वे भी इसमें सहयोग करेंगे। पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोके
कोर्ट


जयपुर, 27 सितंबर (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत फोन टेपिंग मामले में राज्य सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में कहा है कि इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस ही करेेगी और वे भी इसमें सहयोग करेंगे। पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा की याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य की ओर से एएजी शिवमंगल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने अधिकारिक तौर पर इस मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से जांच करने संबंधी मुकदमा को वापस ले लिया है। ऐसे में उन्हें इस केस में दिल्ली पुलिस की ओर से जांच करने पर कोई भी आपत्ति नहीं है और वह भी उन्हें सहयोग करेगी। वहीं दिल्ली पुलिस की ओर से सीनियर एडवोकेट संजय जैन ने कहा कि मामले की परिस्थितियों में बदलाव हो गया है। ऐसे में इस पिटिशन में सुनवाई के लिए कुछ नहीं रहा है। इस मामले में उन्हें जांच कार्रवाई आगे करनी है, इसलिए जल्द सुनवाई की जाए। अदालत ने राज्य सरकार व दिल्ली पुलिस की दलीलें सुनने के बाद मामले की सुनवाई 14 नवंबर को तय की। गौरतलब है कि इस मामले में गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पूर्व सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा के खिलाफ मार्च 2021 में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस मामले में लोकेश शर्मा ने उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। मामले में लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी पर अदालत ने रोक लगा रखी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारीक