Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अलवर , 28 अगस्त (हि.स.)। जिला कलक्टर आशीष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बुधवार काे बाबा भर्तृहरि धाम पहुंचकर 9 से 11 सितम्बर तक लगने वाले मेले की तैयारियों का जायजा लिया।
कलक्टर ने मेला स्थल का निरीक्षण कर मेला कमेटी एवं मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों से मेले के सफल आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपसी समन्वय रखते हुए मेले की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लेवे ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। उन्होंने निर्देश दिये कि बरसात के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। मेले में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे।
कलेक्टर ने कहा कि मेला परिसर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए एवं पानी के बहाव क्षेत्र पर सुरक्षाकर्मियों की निगरानी रहे ताकि लोग उसमें प्रवेश नहीं करें। यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, विद्युत पोल आदि का ध्यान रखें एवं मेले में प्लास्टिक के उत्पादों का उपयोग नहीं होने दें। मेला स्थलों पर चिन्हित स्थानों पर मजबूत बैरिकेटिंग कराएं। साथ ही भर्तृहरि महाराज धाम में स्थित पुराने भवनों की जांच करे। असुरक्षित भवन पाए जाने पर उनमें आमजन का प्रवेश निषेध कराए जाए।
इस दौरान एडीएम शहर बीना महावर, एसडीएम मालाखेडा देवी सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं मेला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / संदीप