बेतिया में  ट्रक से कुचलकर एक लड़के की मौत , घंटो सड़क पर पड़ी रही लाश
बेतिया, 01 अगस्त (हि.स.)। बेतिया पुलिस जिला के मनुआपुल थाना के नजदीक ट्रक से कुचलकर समीम नामक लड़के की गुरुवार को मृत्यु हो गयी। समीम के साथ मोटर साइकिल पर बैठा मुसाफिर गंभीर रुप से जख्मी हो गया है। घटना शाम की है। घटना के बाद मेन रोड पर जाम लग ग
बेतिया में  ट्रक से कुचलकर मृत्यु


बेतिया, 01 अगस्त (हि.स.)। बेतिया पुलिस जिला के मनुआपुल थाना के नजदीक ट्रक से कुचलकर समीम नामक लड़के की गुरुवार को मृत्यु हो गयी। समीम के साथ मोटर साइकिल पर बैठा मुसाफिर गंभीर रुप से जख्मी हो गया है।

घटना शाम की है। घटना के बाद मेन रोड पर जाम लग गया। पुलिस ने बताया कि मृतक समीम थाना के पास गुरवलिया का रहने वाला है। जबकि जख्मी मुसाफिर तुरहापट्टी का रहने वाला है। ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। चालक तथा खलासी को हिरासत में लिया गया है। मृतक स्कूल से दोपहर में घर लौटा था। खाना खाने के बाद वह अपने स्कूल के छात्र मुसाफिर के साथ स्कूल में होने वाले प्रोग्राम के लिए सामान खरीदने बेतिया आया था। दोनों दोस्त बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक / गोविंद चौधरी