जिला कैपेक्स योजना के तहत प्रगति की समीक्षा की, कुशल निविदा, निधि उपयोग और विकासात्मक कार्यों को समय पर पूरा करने पर जोर
जम्मू, 10 जुलाई (हि.स.)। पुंछ के उपायुक्त यासीन एम. चौधरी ने जिला कैपेक्स योजना के तहत किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में एडीडीसी संदेश कुमार शर्मा, सीपीओ मोहम्मद रफी, एसीडी शफीक मीर, सीईओ बिशंबर दास, सीएमओ डॉ.
Reviews progress under District Capex Plan


जम्मू, 10 जुलाई (हि.स.)। पुंछ के उपायुक्त यासीन एम. चौधरी ने जिला कैपेक्स योजना के तहत किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में एडीडीसी संदेश कुमार शर्मा, सीपीओ मोहम्मद रफी, एसीडी शफीक मीर, सीईओ बिशंबर दास, सीएमओ डॉ. जुल्फकार अहमद और कार्यकारी अभियंता सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने दक्षता के महत्व पर जोर दिया और अधिकारियों से निविदा प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया। उन्होंने कार्यकारी अभियंताओं को विकासात्मक परियोजनाओं के लिए आवंटित धन का अधिकतम उपयोग करने का भी निर्देश दिया। अधिकारियों को सभी भवन एवं विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि जनता को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। बैठक में चल रहे कार्यों की भौतिक और वित्तीय स्थिति का विस्तृत मूल्यांकन भी किया गया, जिससे उपायुक्त को अब तक हुई प्रगति की व्यापक जानकारी मिली।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह