Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायगढ़, 10 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के रायगढ़ जिला शाखा ने आज बुधवार काे जिले के एनएचएम कर्मचारियाें ने मुख्यमंत्री को जिला कलेक्टर के माध्यम से 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि 18 सूत्रीय मांगाें काे लेकर ज्ञापन सौपा है।
कर्मचारियाें का कहना है कि विधानसभा में 19 जुलाई 2023 को इस वेतन वृद्धि की घोषणा की गई थी, जिसके लिए वार्षिक बजट में 350 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। अब तक पांच विभागों में यह वेतन वृद्धि को दिया जा चुका है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों को अभी तक यह लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। इस मुद्दे पर दिसंबर 2023 से अनेक बार सरकारी अधिकारियों को ज्ञापन और पत्र दिए गए हैं।
इस अवस्था में, 18 सूत्रीय मांगों में नियमितीकरण, वेतन स्केल का निर्धारण, वेतन वृद्धि, सेवा पुस्तिका का संशोधन, कार्य मूल्यांकन में सुधार और अन्य मुद्दे शामिल हैं। अगर मांग पूरी नहीं हुई, तो 19 जुलाई 2024 से हड़ताल की घाेषणा किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रघवीर प्रधान / चन्द्र नारायण शुक्ल