Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उधमपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। उधमपुर की रामनगर तहसील के धांडाल गांव के रहने वाले मनोज कुमार ने यूपीएससी की सीएपीएफ की परीक्षा में आल इंडिया 272 रैंक हासिल किया और वो असिस्टेंट कमान्डेंट बन गए है। उनकी इस सफलता से गांव व घर में खुशी का माहौल है। अपनी सफलता का राज इंजीनियरिंग कर चुके मनोज कुमार का सपना बेल्ट फोर्स में सेवाएं देने का था जिसके चलते लगातार चार बार उनके द्वारा यह परीक्षा दी गई और चैथी बार उनका यह सपना पूरा हो गया। मध्यम वर्ग परिवार से तालुक रखने वाले मनोज कुमार प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते थे और काफी मशक्कत के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। वह अपने सपने के पूरे होने पर बहुत खुश है। उन्होंने अपने गांव के साथ-साथ जिला उधमपुर का नाम भी रोशन किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / Ashwani Gupta / बलवान सिंह