Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ, 10 जुलाई (हि.स.)। जीडीसी मढ़हीन की एनएसएस इकाई और इको क्लब ने न्यूकॉलेज साइट पर प्रधान मंत्री द्वारा शुरू किए गए एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान चलाया।
कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता की देखरेख में एनएसएस स्वयंसेवकों, छात्रों, स्टाफ सदस्यों ने बड़ी संख्या में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर बोलते हुए कॉलेज के प्राचार्य ने छात्रों को वनीकरण की तत्काल आवश्यकता के बारे में जागरूक किया और छात्रों को प्रकृति के संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अरुण देव सिंह एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. बलबिंदर सिंह और डॉ. शालू रानी एनएसएस आयोजक सदस्यों की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। पौधारोपण अभियान के दौरान उपस्थित प्रो.अनूप शर्मा, डॉ. मुनीशा देवी और जोगेश एवं विशन सहायक कर्मचारियों ने सहयोग किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह