साल्हेभाट को नया ग्राम पंचायत बनाने की मांग, सिहावा विधायक को सौंपा ज्ञापन
ग्राम पंचायत छुही के आश्रित ग्
सिहावा विधायक अंबिका मरकाम को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीण।


धमतरी्, 10 जुलाई (हि.स.)। ग्राम पंचायत छुही के आश्रित ग्राम साल्हेभाट के ग्रामीणों ने बुधवार काे विधायक अंबिका मरकाम को ज्ञापन सौंपकर नवीन ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में विकास कार्यों के लिए पंचायत द्वारा भेदभाव किया जाता है। आज तक ग्राम विकास विहीन है। हालत यह है कि राशन सामान के लिए चार किमी का सफर तय करना पड़ता है, छोटे-छोटे कार्यों के लिए पंचायत जाते हैं, जहां समय पर कार्य नहीं होने से दिन भर का समय नष्ट हो जाता है।

ग्रामीण लीला राम ध्रुव, तेजराज कुंजाम, रोहितदास, सेवक राम ने विधायक अंबिका मरकाम को बताया कि आश्रित ग्राम साल्हेभाट की जनसंख्या एक हजार है। यह साल्हेभाट, ग्राम पंचायत से चार किमी की दूरी पर बसा हुआ है। आज गांव में एक भी सीसी सड़क नहीं है। पक्की नाली नहीं है। आंगनबाडी भवन , स्कूल भवन जर्जर है, जहां हमेशा खतरा बना रहता है। रिपेयरिंग भी नहीं किया जा रहा। नल जल कनेक्शन का बुरा हाल है, वहीं सामुदायिक शौचालय भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। यह उपयोग के पहले ही जर्जर हो गया है। मुक्तिधाम में शेड निर्माण नहीं हुआ है, जिससे पानी बारिश में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण अजय नेताम , केशव राम , हेमलाल, योगेश ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा टैक्स अपनी मर्जी से ले रहे हैं, मगर गांव में सुविधा नहीं दे रहे हैं। गांव की गलियों में बल्ब नहीं लगाया गया है। इन दिनों जहरीले सर्प, कीड़े, मकोड़े का डर बना रहता है। गलियों में गंदगी का आलम रहता है। गलियों की सफाई तक नहीं होती है। राशन सामान के लिए चार किमी का सफर तय करना पड़ता है, छोटे-छोटे कार्यों के लिए पंचायत जाते हैं, जहां समय पर कार्य नहीं होने से दिन भर का समय नष्ट हो जाता है। कृषि कार्य प्रभावित होता है। गांव में नया पंचायत निर्माण करने से गांव में विकास कार्य तेजी से होगा। आम लोगों को राशन व अन्य कार्यों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। वहीं ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए विधायक अंबिका मरकाम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आप के यहां नए पंचायत बनाने आवश्यकतानुसार जनसंख्या है, इसके लिए कलेक्टर को पत्र लिखकर नवीन ग्राम पंचायत बनाने प्रस्तावित कराएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल