किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, केस दर्ज
कार्यवाही को थाना पुलिस के 10 दिन चक्कर लगाता रहा परिवार, एसपी से शिकायत के 5 दिन बाद दर्ज हुआ आरोपियों के खिलाफ केस
करारी थाना पुलिस का फोटो


कौशांबी, 10 जुलाई (हि.स.)। करारी थाना पुलिस महिला एवं किशोरियों से जुड़े संगीन अपराध पर संजीदा नहीं है। खेत से अगवा किशोरी को बदमाश प्रयागराज ले गए,जहां उसके साथ रेप किया गया।

आरोप है उसका अश्लील वीडियो तैयार कर वारदात के बारे में किसी से बताने पर भाई पिता की हत्या की धमकी दी गई। पीड़ित पिता ने घटना की शिकायत थाना पुलिस को लिखित रूप से की, लेकिन पुलिस की ढुलमुल नीति से केस नहीं दर्ज किया गया। आरोपियों ने पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया में डाल कर वायरल कर दिया। इससे आहत पिता व पीड़िता ने एसपी दफ्तर में आकार पुलिस अफसरों को प्रार्थना पत्र देकर सामूहिक आत्महत्या की धमकी भरा पत्र देकर आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

एसपी के निर्देश के बाद थाना पुलिस की कुंभकरणी नींद टूटी। थाना पुलिस ने एक नामजद व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। करारी के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी 1 जुलाई को घर से मवेशियों के लिए चारा काटने खेत गई थी। खेत से ही उसके पड़ोसी गाव के सानू पुत्र रसीद उसे बहला कर अपने एक अन्य साथी के साथ उसे अगवा कर ले गया।

पीड़ित किशोरी के मुताबिक आरोपी उसे प्रयागराज में अपने बहनोई के घर ले गया। जहां उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया। आरोपी ने इस दौरान पीड़ित का अश्लील वीडियो मोबाइल से तैयार कर लिया। जिसको दिखाकर आरोपी ने पीड़ित को वारदात के बारे में किसी से कुछ न कहने की धमकी दी। इसके अलावा आरोपी ने मुंह खोलने पर उसके पिता व भाई की हत्या किए जाने की धमकी दी।

बेटी के लापता होने पर पीड़ित पिता ने अपनी रिश्तेदारियों में खोजबीन करने के बाद थाना पुलिस को 4 जुलाई को लिखित सूचना देकर प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग की। लेकिन थाना पुलिस पीड़ित को 4 दिन पहले थाने के चक्कर लगवा कर जांच के नाम पर वापस घर भेजती रही। पीड़ित ने 8 जुलाई को एसपी बृजेश श्रीवास्तव को दिये गए प्रार्थना पत्र में थाना पुलिस की लापरवाही एवं आरोपियों से मिली भगत का जिक्र कर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया।

एसपी ने मामले में थाना प्रभारी को तत्काल प्रभावी कार्यवाही कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया। एसपी ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए सर्किल अफसर मंझनपुर को सुपरविजन करने का निर्देश दिया।

एसपी बृजेश श्रीवास्तव के तेवर को देखते हुए थाना पुलिस ने वारदात के 10 दिन बाद थाना पुलिस ने आरोपी सानू व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मुक़द्दमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। सर्किल अफसर सत्येंद्र तिवारी ने बताया, प्रकरण में आरोपी सानू सहित एक अन्यत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़ित का मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपी आबी पुलिस की पकड़ से दूर है। जल्द उन्हें की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार / राजेश