टेनिस : राजस्थान के प्रियांशु ने पं. बंगाल के रितब्रत को दी मात
लखनऊ, 10 जुलाई (हि.स.)। आइटा मेंस टेनिस टूर्नामेंट में बुधवार को चार सिंगल क्वार्टर फाइनल और तीन डबल क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये। इसमें खिलाड़ियों ने जमकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आशियाना के उन्नाद टेनिस एकेडमी में खेले एक लाख के इनाम
मैदान में प्रियांशु


लखनऊ, 10 जुलाई (हि.स.)। आइटा मेंस टेनिस टूर्नामेंट में बुधवार को चार सिंगल

क्वार्टर फाइनल और तीन डबल क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये। इसमें खिलाड़ियों ने जमकर प्रतिभा

का प्रदर्शन किया। आशियाना के उन्नाद टेनिस एकेडमी में खेले एक लाख के इनामी इस प्रतियोगिता

में राजस्थान के प्रियांशु चौधरी ने पश्चिम बंगाल के रितब्रत सरकार को सीधे मुकाबले

में मात दे दी।

प्रतियाेगिता में खेले गए मुकाबलों

में प्रियांशु शुरू से ही हावी रहे। पहले राउंड में उन्होंने 6-1 से बाजी मार ली। वहीं

दूसरे राउंड में भी उन्होंने पश्चिम बंगाल के रितब्रत को 6-3 से हराकर विजय हासिल कर

ली। दूसरा मुकाबला चौथे वरियता प्राप्त झारखंड के एकलव्य सिंह और पांचवें वरियता

प्राप्त पश्चिम बंगाल के मो. फरदीन के बीच हुआ। इस मुकाबले में एकलव्य ने फरदीन को

7-5, 7-5 से हरा दिया। वहीं तीसरे वरियता प्राप्त दिल्ली के सार्थक ने दिल्ली के आठवें

वरियता प्राप्त रिथम को 6-0, 6-0 से हरा दिया। राजस्थान के युवराज सोनी ने दिल्ली के

सागर कुमार को 6-2, 6-3 से मात दे दी।

वहीं डबल क्वार्टर

फाइनल मैच में उप्र के ओम यादव और हरियाणा के जतीन की जोड़ी ने पश्चिम बंगाल के रितब्रत

सरकार और पंश्चिम बंगाल के ही फरदीन की जोड़ी को सीधे मुकाबले में 6-2, 6-3 से हरा दिया।

वहीं दिल्ली के सार्थक और ओडिसा के प्रत्युश की जोड़ी ने उप्र के सजल और हनु की जोड़ी

को 6-2, 7-6 से मात दे दी। हरियाणा के उदित कम्बोज और राजस्थान के प्रियांशु चौधरी

की जोड़ी ने वंश अरोरा व फैजूर रहमान की जोड़ी को 6-1, 6-4 से हराया।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / मोहित वर्मा