कसबा के मजदूर की पानीपत में काम करने के दौरान करंट से मौत
पूर्णिया, 1 जुलाई (हि. स.)। पंजाब में काम करने के दौरान करंट लगने से जिले के कसबा निवासी एक मजदूर की
मौत की खबर पर इकट्ठा हुए ग्रामीण


पूर्णिया, 1 जुलाई (हि. स.)। पंजाब में काम करने के दौरान करंट लगने से जिले के कसबा निवासी एक मजदूर की मौत हो गई थी। मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक कसबा प्रखंड के संझेली पंचायत के कदवा गांव निवासी 60 वर्षीय मो. अलताफ है।

मृतक मजदूर का शव सोमवार की सुबह एम्बुलेंस से कसबा के कदवा गांव लाया गया। शव पहुंचते ही कदवा गांव में कोहराम मच गया। मृतक का अंतिम दर्शन करने उसके रिश्तेदार पहुंचे ।

बताया जाता है कि मृतक मजदूर अलताफ शुक्रवार को पानीपत में एक खेत में धान रोपनी कर रहा था। वहीं बिजली के तार के संपर्क में आ गया और करंट लगने से तत्काल ही उसकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह परिवार काफी गरीबी में रहता है और इसके घर का एक मुख्य सदस्य कमाने वाला अल्लाह को प्यारा हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा