Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आमझर व मुंहकोट के जंगल में घंटों चली फायरिंग
धमतरी, 23 जून (हि.स.)। नक्सल विरोधी अभियान में निकले डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया। वहीं कुछ नक्सलियों के घायल होने की चर्चा है। घटना स्थल से पुलिस ने कुछ हथियार जब्त किया।
एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि 23 जून को थाना खल्लारी अंतर्गत ग्राम आमझर व मुंहकोट के जंगल में डीआरजी जवान नगरी नक्सल विरोधी अभियान चलाने निकले थे, तभी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ घंटों चली। मुठभेड़ में एक अज्ञात नक्सली ढेर हो गया है। वहीं कुछ नक्सलियों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने एक एसएलआर हथियार सहित अत्यधिक मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया है। देर शाम तक पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ जारी रही। नक्सली मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में पुलिस जवान, सीआरपीएफ, एसटीएफ समेत पूरा फोर्स सक्रिय हो गया है। आसपास क्षेत्रों में सर्चिंग बढ़ा दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा