बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दो दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगी दिल्ली
नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को भारत प
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दो दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगी दिल्ली


नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को भारत पहुंच रही हैं। इस दौरान वे प्रधानमंत्री मोदी के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगी। देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद, किसी राष्ट्राध्यक्ष का ये पहला भारत दौरा है।

विदेश मंत्रालय (एमईए) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, अपनी यात्रा के दौरान हसीना पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगी।

शेख हसीना की इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच संबंधों को और घनिष्ठ करना है। प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना की बातचीत के दौरान कई समझौतों पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है।

शेख हसीना 15 दिनों के भीतर दूसरी बार भारत आ रही हैं। इससे पहले उन्हें नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण में आमंत्रित किया गया था। हसीना के अलावा सात अन्य देशों के बड़े नेता और हिंद महासागर क्षेत्र के नेता इस समारोह में शामिल हुए थे। बांग्लादेश भारत की ‘नेबर फर्स्ट’ नीति के तहत महत्वपूर्ण साझीदार है।

हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव