Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 20 जून (हि.स.)। जीएसटी काउंसिल की 53वीं बैठक में शामिल होने से पूर्व वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने गुरुवार को विधानसभा कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी एजेंडों पर चर्चा कर तैयारियां पुख्ता की।
दरअसल, वित्त मंत्री आगामी 22 जून को नई दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 53वीं बैठक में प्रतिभाग करेंगे। यह बैठक भारत मंडपम में आयोजित होगी। इससे पूर्व एक प्री बजट बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें सभी राज्यों के वित्त मंत्री शामिल होंगे। उत्तराखंड से वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, सचिव वित्त दिलीप जावलकर, कमिश्नर इकबाल अहमद, एडिशनल कमिश्नर बीएस नगन्याल, ज्वाइंट कमिश्नर अनुराग मिश्रा प्रतिभाग करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र