असम की नाबालिक लड़की केरल से बरामद
गुवाहाटी, 11 जून (हि.स.)। गुवाहाटी की चांदमारी पुलिस ने नाबालिक लड़की को केरल पुलिस की मदद से बरामद
असम की नाबालिक लड़की केरल से बरामद


गुवाहाटी, 11 जून (हि.स.)। गुवाहाटी की चांदमारी पुलिस ने नाबालिक लड़की को केरल पुलिस की मदद से बरामद किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अप्रैल महीने में एक नाबालिक बच्ची की मां द्वारा चांदमारी थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी।

दर्ज प्राथमिकी के आधार पर चांदमारी पुलिस ने केरल पुलिस की मदद से केरल के खुटीपाम इलाके से नाबालिक लड़की को बरामद कर लिया। वहीं इस मामले में एक नाबालिक लड़के को भी बरामद किया गया। जिसे जुवेनाइल होम भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद नाबालिक बच्ची को उसके परिवार वाले को सौंप दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार /असरार/अरविंद