Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया, 11 जून(हि.स.)। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गठित मंत्रीमंडल में जननायक कर्पूरी ठाकुर के सुपुत्र रामनाथ ठाकुर को शामिल किए जाने पर फारबिसगंज कर्पूरी ठाकुर मंच ने पीएम और सीएम के प्रति आभार व्यक्त किया है।
जननायक कर्पूरी ठाकुर मंच के मुन्ना ठाकुर, पवन ठाकुर, हरेंद्र ठाकुर, दिलीप ठाकुर, सूर्यकांत ठाकुर, रामचन्द्र ठाकुर, नन्दन ठाकुर, सिकन्दर ठाकुर, प्रदीप ठाकुर आदि ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को बधाई दी और आशा व्यक्त किया कि रामनाथ ठाकुर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सोंपे गए पद को नैतिकता औऱ ईमानदारी से निभाएंगे।
मंच के नेताओं ने केंद्र सरकार में शामिल रामनाथ ठाकुर से मांग किया है कि वे पीएम मोदी के नेतृत्व के सरकार में रहते हुए केंद्र सरकार को नाई समाज की वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए समाज के कल्याण केलिए अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को रखे,जिससे अतिपिछड़ों में भी पिछड़े नाई समाज शैक्षणिक, राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा