Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 11 जून (हि.स.)। कांठ थाना क्षेत्र के गांव मुख्त्यारपुर नवादा में मंगलवार दोपहर में सड़क किनारे एक 65-66 वर्षीय वृद्ध का शव पड़ा मिला। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
आज दोपहर कांठ के मुख्त्यारपुर नवादा में कुछ लोगों ने मुख्त्यारपुर नवादा में सड़क किनारे एक वृद्ध को पड़ा देख 108 एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी। बुजुर्ग को सीएचसी भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि वृद्ध को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था। उसकी मौत गर्मी या किसी बीमारी के चलते होने का अनुमान है। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हुई हैं। उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम