Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


अररिया, 11 जून(हि.स.)। अररिया फारबिसगंज मुख्य मार्ग एनएच 57 फोरलेन सड़क पर बराड़ ढाबा के पास मंगलवार को सड़क के किनारे खड़े ट्रक को पीछे से ट्रक ने ठोकर मार दी,जिससे धक्का मारने वाले ट्रक का ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गया,जबकि हादसे में खलासी को भी चोटें आई।गंभीर रूप से घायल सहने आलम उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है और वह गुलाबबाग से फारबिसगंज की ओर आ रहा था।हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां गंभीर रूप से घायल सहने आलम को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया।
घटना को लेकर ट्रक का खलासी मो.हासिम एवं स्थानीय ग्रामीण मदन कुमार मंडल और रोहित कश्यप ने बताया कि हादसे का शिकार ट्रक गुलाबबाग मंडी से फारबिसगंज की ओर आ रहा था।इसी क्रम में सड़क के किनारे खड़ी एक अन्य ट्रक टायर का पंक्चर बना रहा था कि पीछे से टक्कर मार दी।स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर जबरदस्त था और ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रक चलाते चलाते चालक को नींद या झपकी आ गई हो।सूचना के बाद फारबिसगंज थाना पुलिस घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए तफ्तीश में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा