Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 11 जून (हि.स.)। कुमाऊं विवि के प्रशासनिक भवन एवं डीएसबी परिसर में 12 से 20 जून तक परीक्षाएं आयोजित होनी हैं। एसडीएम प्रमोद कुमार ने इस अवधि के लिए यहां 100 मीटर की परिधि में निषेधात्मक उद्घोषणा करते हुए धारा 144 लागू कर दी है।
इस दौरान यहां बिना डीएम, एडीएम या अन्य संबंधित मजिस्ट्रेट की अनुमति के 5 से अधिक व्यक्ति समूह के रूप में एकत्रित नहीं हो सकेंगे और लाठी-डंडे जैसे किसी भी शस्त्र या ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं कर सकेंगे और यहां बिना अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/दधिबल