Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा,11जून (हि.स.)। सहरसा- मानसी रेलखंड के कोपरिया स्टेशन पर खड़ी माल ट्रेन से गेहूं चोरी मामले में आरपीएफ ने फरार चल रहे दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपी में पिंटू सादा,पिता स्वर्गीय बच्ची सादा, दूसरा आरोपी गरीब लाल सादा,पिता रमेश सादा है। दोनों आरोपी मुसहरी डीहा टोला वार्ड नंबर 11 सलखुआ का निवासी है। दोनों आरोपी की गिरफ्तारी आरपीएफ द्वारा मुखबिर की सूचना पर की गई।
फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। जानकारी अनुसार बीते 20 अप्रैल को कोपरिया रेलवे यार्ड में खड़ी मालगाड़ी से भारी मात्रा में गेहूं चोरी की गई थी। सहरसा आरपीएफ को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने कोपरिया रेल परिक्षेत्र से चोरी की गई गेहूं की बरामदगी की थी। इसके बाद एक आरोपी को भी मौके से गिरफ्तार किया था।
आरपीएफ ने रेल संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। जिसमें सात लोगों को अभियुक्त बनाया था। जिसमें 6 फरार चल रहे थे। सोमवार को मुखबिर द्वारा सहरसा आरपीएफ को दो अन्य फरार चल रहे आरोपी के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रणविजय बहादुर शर्मा के अलावा अन्य टीम सलखुआ पहुंची। जिसके बाद दोनों आरोपी को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि चार अन्य आरोपी अब भी फरार है उनके विरुद्ध छापामारी जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द