राजस्थान के लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मोस्ट वांटेड कुख्यात शूटर जयप्रकाश जोगबनी से गिरफ्तार
(अपडेट) अररिया, 09 मई (हि.स.)। बिहार में भारत-नेपाल की सीमा से सटे अररिया जिले के जगबनी स्टेशन से जो
अररिया फोटो:राजस्थान का मोस्ट वांटेड एवं लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का सदस्य


अररिया फोटो:राजस्थान का मोस्ट वांटेड एवं लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का सदस्य


(अपडेट)

अररिया, 09 मई (हि.स.)। बिहार में भारत-नेपाल की सीमा से सटे अररिया जिले के जगबनी स्टेशन से जोगबनी थाना पुलिस ने गुरुवार को राजस्थान के मोस्ट वांटेड एवं लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात शूटर कृष्ण कुमार उर्फ जयप्रकाश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने जोगबनी रेलवे स्टेशन जाने वाले सड़क के पास स्थित एटीएम सेंटर के पास से संदिग्ध हालत में उन्हें गिरफ्तार किया। जोगबनी पुलिस ने शुरुआती दौर में एटीएम फ्रॉडिज्म के शंका को लेकर उसे हिरासत में लेकर जोगबनी थाना लेकर पहुंची थी। लेकिन पूछताछ के क्रम में युवक के राजस्थान के लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के कुख्यात शूटर के रूप में पहचान की गई। जिसके बाद अररिया एसपी अमित रंजन सहित फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा सहित जोगबनी थाना पुलिस सक्रिय हुई और मामले को लेकर नेपाल के मोरंग जिला पुलिस से संपर्क कर उनकी गतिविधियों को लेकर जानकारी इकट्ठा करने में जुट गई है।

हिरासत में लिए गए कृष्ण कुमार उर्फ जयप्रकाश से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। मामले को लेकर पुलिस खुलकर कुछ भी कहने से फिलहाल बच रही है। अररिया एसपी अमित रंजन ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में पूछताछ करने की बात को स्वीकारा है। गिरफ्तार कृष्ण कुमार उर्फ जयप्रकाश राजस्थान के बीकानेर में एक होटल से जुड़े फिरौती मामले में मोस्ट वांटेड है। रिमांड होम से भागकर वह नेपाल के विराटनगर में पहचान को छिपाकर छिपकर रहने की बात कही जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ जयप्रकाश के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लॉरेंश विश्नोई ग्रुप का आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ जय प्रकाश पिता शांता राम राजस्थान के बिकानेर के जवाहर सर्किल थाना का निवासी है। नाम बदलकर आपराधिक वारदातों के लिए यह जाना जाता है। एक वर्ष पूर्व 2023 में बीकानेर के एक होटल में एक करोड़ की फिरौती मामले में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद इसे बीकानेर के रिमांड होम में रखा गया था। लेकिन रिमांड होम से खिड़की तोड़ कर वह फरार हो गया था और राजस्थान पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। नेपाल के विराटनगर में फेक भारतीय आइडी के सहारे नाम बदल कर रह रहा था।

बहरहाल पुलिस इससे अररिया में कड़ाई से पूछताछ कर रही है। जिसमे कई रहस्यों से पर्दा उठने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द