एनआईए ने हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के सदस्यों की चार संपत्तियों को जब्त किया
श्रीनगर, 09 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को कुपवाड़ा क्षेत्र में हिज्ब-उल-मुज
एनआईए ने हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के सदस्यों की चार संपत्तियों को जब्त किया


श्रीनगर, 09 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को कुपवाड़ा क्षेत्र में हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के सदस्यों की चार संपत्तियों को जब्त किया।

एक अधिकारी ने कहा कि यह कार्रवाई एनआईए द्वारा जम्मू-कश्मीर में प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के एक शीर्ष आतंकवादी की छह अचल संपत्तियों को जब्त करने के एक दिन बाद की गई है जो कश्मीर और भारत के अन्य हिस्सों में आतंकवादी ढांचे को खत्म करने के अभियान का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि एनआईए की जांच के अनुसार आज जब्त की गई चार संपत्तियां आतंकवाद से अर्जित आय पाई गईं। आतंकी साजिश रचने और आतंकी हमले करने के लिए इस्तेमाल की गई संपत्तियां आरोपी मोहम्मद आलम भट, मोहम्मद यूसुफ ख्वाजा, शब्बीर अहमद गखड़, जाकिर हुसैन मीर की हैं जो सभी पाकिस्तान स्थित एचएम के संचालकों से जुड़े हैं। प्रवक्ता के अनुसार एनआईए की जांच से पता चला है कि चारों लोग अवैध रूप से हथियार, गोला.बारूद और नशीले पदार्थों की आपूर्ति में शामिल थे। वे कश्मीर में आतंकवाद को फैलाने और मजबूत करने में सक्रिय रूप से लगे हुए थे। अधिनियम के तहत आज जब्त की गई चार संपत्तियों में दो अचल संपत्तियां शामिल हैं जिनमें कुपवाड़ा के करनाह इलाके में आलम भट और मोहम्मद यूसुफ ख्वाजा के एक.एक घर शामिल हैं। टाटा सूमो वाहनों के रूप में दो चल संपत्तियां भी जब्त की गई हैं।

एनआईए की जांच के अनुसार आलम भट और मोहम्मद यूसुफ ख्वाजा के घरों का इस्तेमाल हथियारों और गोला.बारूद के भंडारण और छिपाने केरूप में किया जाता था और आतंकवादियों को पनाह देने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता था।

प्रवक्ता ने बताया कि दोनों वाहनों का इस्तेमाल हथियार और गोला-बारूद ले जाने के लिए सुरक्षित तरीके के तौर पर किया जाता था। उन्होंने बताया कि एनआईए ने फरवरी 2019 में हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्यों के खिलाफ पीओके से भारत में हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की आपूर्ति के लिए मामला दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/प्रभात