बैतूल: बादल बारिश से 2.7 डिग्री लुढक़ा पारा, उमस बढ़ी
बैतूल, 8 मई (हि.स.)। मार्च-अप्रैल के बाद मई में भी बादल-बारिश का दौर शुरू हो गया है। सूरज की तेज किर
बैतूल: बादल बारिश से 2.7 डिग्री लुढक़ा पारा, उमस बढ़ी


बैतूल, 8 मई (हि.स.)। मार्च-अप्रैल के बाद मई में भी बादल-बारिश का दौर शुरू हो गया है। सूरज की तेज किरणों से मंगलवार को बैतूल में तापमान अधिकतम स्तर पर 41.2 डिग्री पहुंच गया था। दोपहर बाद आसमान पर बादल छाने तथा शाम से लेकर रात तक जिले के विभिन्न इलाकों में हुई बारिश से तापमान में 2.7 डिग्री की गिरावट के साथ बुधवार को बैतूल में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री पहुंच गया। तापमान में गिरावट के बाद भी गर्मी से राहत नहीं मिली है, क्योंकि उमस बढऩे से दिन भर बेचैनी का अहसास होता है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 12 मई तक बैतूल जिले में बादल-बारिश के आसार है। इस दौरान आसमान पर बादल छाये रहने के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्की और तेज बारिश हो सकती है। ऐसी स्थिती में तापमान बढऩे की संभावना कम ही है, हॉलाकि उमस बढ़ सकती है। बुधवार को बैतूल में अधिकतम तापमान 38.5 एवं न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रिकार्ड किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश कुमार मीणा/मुकेश