फतेहाबाद पुलिस ने पिस्तौल सहित युवक को किया गिरफ्तार
फतेहाबाद, 9 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनावों को लेकर नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने वीरवार को एक युवक को न
थाना सदर फतेहाबाद


फतेहाबाद, 9 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनावों को लेकर नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने वीरवार को एक युवक को नाजायज पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार एंटी व्हीकल थेफ्ट सैल फतेहाबाद पुलिस की टीम एचसी मनदीप कुमार के नेतृत्व में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर गांव सौत्र भट्टू से गांव राजराना रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी।

इसी दौरान राजराना गांव की तरफ से एक युवक पैदल आता दिखई दिया। उक्त युवक सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गया औश्र वापस मुडक़र तेज कदमों से चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने पीछा कर युवक को काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम जसपाल उर्फ जस निवासी ढाणी बबनपुर हाल गोगामेड़ी मंदिर, सरदूलगढ़, पंजाब बताया।

पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक नाजायज पिस्तौल 32 बोर व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए है। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना सदर फतेहाबाद में उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन