पंकज मिश्रा के खिलाफ भाजपा पहुंची चुनाव आयोग
रांची, 09 मई (हि. स.)। भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल पंकज मिश्रा के खिलाफ गुरुवार को शिकायत लेकर चुनाव
पंकज मिश्रा के खिलाफ भाजपा पहुंची चुनाव आयोग


रांची, 09 मई (हि. स.)। भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल पंकज मिश्रा के खिलाफ गुरुवार को शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची। प्रतिनिधिमंडल में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव एवं भाजपा नेता सुबोधकांत मौजूद थे। सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि 16 मार्च, 2024 से देश भर में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी है। इसके बावजूद पंकज मिश्रा जो भूतपूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि भी रह चुके हैं को इलाज के लिए रांची से दिल्ली आना जाना पड़ता है। इसी दौरान पकंज मिश्रा न्यायिक हिरासत में रहते हुए राजनीतिक बैठक कर राजनीतिक निर्देश देते हैं। न्यायिक हिरासत में रहते हुए राजनीतिक बैठक करना एवं राजनीतिक निर्देश देना यह न सिर्फ न्यायिक प्रक्रिया को चुनौती देने के बराबर है, बल्कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी है।

इस संदर्भ में प्रतिनिधिमंडल के द्वारा एक वीडियो भी चुनाव आयोग को सौंपी गई है. उक्त वीडियो में पंकज मिश्रा न्यायिक हिरासत में रहते हुए राजनीतिक निर्देश दे रहे हैं। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग की है कि पंकज मिश्रा की सुरक्षा में जितने पुलिसकर्मी उस वीडियो में मौजूद दिखाई पड़ रहे हैं, उनको भी तत्काल हटाया जाए। ज्ञापन एवं वीडियो की प्रति मुख्य चुनाव आयुक्त, नई दिल्ली को भी भेजी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/प्रभात